प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कल बैठक की। बैठक में मतदान केन्द्र बनाने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए बहुमंजिला इमारतों के भूतल पर बने कम्युयनिटी हाल में मतदान केन्द्र बनाए जाए, साथ ही झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए उन्हीं के आसपास मतदान केन्द्र बनाकर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। बैठक में मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि 17 अक्टूबर से आगे बढ़ाने पर भी चर्चा की गई। 1 जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम भी मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि मतदाता सूची में संशोधन के मद्देनजर बूथ लेवल के एजेंटों की तैनाती कर दी जाएगी, जिससे मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान को सुचारू रूप से चलाया जा सकें।
neww | September 28, 2023 7:54 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
