प्रदेश के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों और सरकारी विभागों में आज गढ़भोज दिवस का आयोजन किया गया। चमोली जिले के गोपेश्वर और कर्णप्रयाग महाविद्यालय में आज गढ़भोज के मौके पर छात्रों को लाल भात, मंडुए की रोटी, राई की सब्जी, झंगोरे की खीर, चौंसा और काफली व अन्य स्थानीय व्यंजन बनाकर परोसे गए। गोपेश्वर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर कुलदीप सिंह नेगी ने कहा कि गढ़भोज दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय और जैविक उत्पादों के प्रति लोगों में जागृति और विश्वास पैदा करना है। वहीं, पौड़ी जिले के राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में गढभोज दिवस के मौके पर छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
neww | October 7, 2023 7:04 PM | UTTARAKHAND NEWS
प्रदेश के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों और सरकारी विभागों में आज गढ़भोज दिवस का आयोजन किया गया
