मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 15, 2023 9:30 PM | मौसम

printer

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 12 घंटे से अधिक समय से बारिश जारी

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 12 घंटे से अधिक समय से बारिश जारी है। राजधानी भोपाल में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। इससे शहर की निचली बस्तियों और सड़कों पर पानी भरने की सूचनाएं हैं। जबलपुर से हमारी संवाददाता ने बताया है कि आज सुबह से ही जिले में जोरदार बारिश हो रही है। यहां तीन दिनों में 3 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई है। उधर नर्मदापुरम जिले में भी जोरदार बारिश का  सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  

वहीं अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, और बुरहानपुर जिलों में अत्याधिक भारी बारिष हो सकती है। सतना, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी और श्योपुर जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला