आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में देश की आजादी में अपना अहम योगदान देनी वाली हस्तियों और सेना के वीरता पुरस्कार प्राप्त जवानों की गाथाओं पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वीरगाथा प्रोजेक्ट-तीन के तहत सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा तीन से बारहवीं तक के स्कूली बच्चें विभिन्न विषयों पर कविता, कहानी, पेटिंग और मल्टीमीडिया जैसे मीडिया के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में जारी आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूलों द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टियां जमा की जा रही हैं। प्रविष्टियों के मामले में छत्तीसगढ़ अभी देश में चौथे स्थान पर है। इन प्रविष्टियों का मूल्यांकन जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर सुपर सौ विजेताओं का चुनाव किया जाएगा। प्रत्येक विजेता को दस हजार रुपए की पुरस्कार राशि, पदक और रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय संयुक्त रूप से इन विजेताओं को पुरस्कृत करेगा। वहीं, राज्य स्तर पर आठ विजेताओं को प्रधान सचिव या शिक्षा सचिव सम्मानित करेंगे। इसी तरह, जिला स्तर पर चुने गए चार विजेताओं को आयुक्त, मजिस्ट्रेट या फिर शिक्षा अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।