राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश के 20 राजकीय महाविद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं का विकास कर उन्हें शोध आधारित मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए 129 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत कर दी है। इसी तरह 6 राजकीय महाविद्यालयों में कला और विज्ञान संकाय के पृथक पीजी ब्लॉकों के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये भी मंजूर किए हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शोध आधारित मॉडल कॉलेज विकसित करने में जुटी हुई है।
neww | September 2, 2023 6:21 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
प्रदेश के 20 राजकीय महाविद्यालयों में आधारभूत संरचनाओं का विकास कर उन्हें शोध आधारित मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित करने के लिए धनराशि मंजूर
