प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावो को देखते हुए मतदान सूची पुनरीक्षण और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। भिण्ड में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत गतिविधि संचालित की जा रही हैं। विशेषकर महिला मतदाता को जागरुक करने के लिए रंगोली, स्लोगन, गीत, लोकल गायन के साथ प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान का महत्व और जानकारी दी जा रही है। महिलाओं को मतदान प्रक्रिया में आपकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तहसील स्तर पर जागरुकता रैली के माध्यम से भी जागरुक किया जा रहा है। गुरुवार को भिण्ड शहरी क्षेत्र में मेंहदी, रंगोली और जागरुकता रैली सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गईं। इसी तरह मुरैना में स्वीप अभियान के तहत जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में सामाजिक न्याय विभाग के कला पथक दल के कलाकारों ने गत दिवस सबलगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत जाबरोल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये मतदाताओं को वोट डालने के लिये प्रेरित किया। शाजापुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कल जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों शाजापुर, शुजालपुर एवं कालापीपल में बीएलओ, बीएलओ एप्प में घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन का कार्य पूरा करवाएं।
neww | September 22, 2023 3:34 PM | MADHYA PRAD | Madhya Pradesh | MP NEWS | MPNEWS TODAY
प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मतदान सूची पुनरीक्षण और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
