प्रदेश में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। वहीं, मक्के की खरीदी के लिए प्रतिएकड़ 10 क्विंटल की सीमा तय की गई है। यह निर्णय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज उनके निवास कार्यालय में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया। बैठक में चालू खरीफ मौसम के लिए समर्थन मूल्य पर धान और मक्के की खरीदी तथा कस्टम मिलिंग की नीति का निर्धारण भी किया गया। इसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य के अनुसार धान और मक्के की खरीदी आगामी 1 नवंबर से 31 जनवरी 2024 तक की जाएगी। वहीं, मक्के की खरीदी 1 नवबंर से 28 फरवरी 2024 तक की जाएगी।
कैबिनेट द्वारा लिए गए एक अन्य फैसले के तहत पत्रकारों को नगर विकास योजना के तहत कौशल्या माता विहार में मकान खरीदनें पर राज्य शासन की ओर से 15 प्रतिशत छूट देने के फैसले का अनुमोदन किया गया। इस योजना में 309 पत्रकारों को दी जाने वाली छूट के एवज में रायपुर विकास प्राधिकरण को करीब साढ़े छह करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। राज्य मंत्रिपरिषद ने डूण्डा, सेजबहार और बोरियाकला में न्यू स्वागत विहार योजना के स्वीकृत ले आउट को निरस्त करते हुए सभी प्रभावितों को प्लाट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। साथ ही न्यू स्वागत विहार कॉलोनी को अनाधिकृत कालोनी मानते हुए इसके नियमितीकरण की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह कौशल्या माता विहार नगर विकास योजना में प्रभावितों को अलग से जमीन उपलब्ध कराने के लिए बिल्डर के कुछ भूखंडो को निर्माण योजना से अलग करने का निर्णय भी लिया गया है।
मंत्रिपरिषद के एक अन्य फैसले के अनुसार नवा रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित थोक व्यवसायिक बाजार में व्यापरियों को 945 रूपए के बदले अब 540 रूपए प्रति वर्गफीट की दर से भूखण्ड दिया जाएगा। कैबिनेट ने जनसंपर्क विभाग में अपर संचालक के 03 नए पद सृजित करने को अपनी मंजूरी दे दी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य हिन्दी ग्रंथ अकादमी में वरिष्ठ पत्रकार सुदीप ठाकुर को संचालक के पद पर संविदा नियुक्ति देने का निर्णय भी लिया गया। राज्य मंत्रिपरिषद ने विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों को आवश्यक भूखंड उपलब्ध कराने का फैसला भी लिया। वहीं, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के श्रीकोट में संचालित श्री रामेश्वर गहरा गुरू प्राच्य संस्कृत महाविद्यालय को सौ प्रतिशत अनुदान देने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।