मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के साथ-साथ ग्रीन इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में जल्द ही प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन यानी ई-बस और ई रिक्शा की सेवाएं ही उपलब्ध कराई जायेंगी और डीजल, पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का संचालन नहीं होगा। आज विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के साथ-साथ ग्रीन इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं और इसी क्रम में निजी ऑपरेटरों को डीजल, पेट्रोल से चलने वाले वाहनों का संचालन प्रमुख पर्यटन स्थलों पर न करने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा से लोगों को साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम है- टूरिज्म एंड ग्रीन इंवेस्टमेंट। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों को इस तरीके से विकसित किया जायेगा कि वहां पर जनरेटर भी न चले और ग्रीन एनर्जी के माध्यम से विद्युतीकरण हो। उन्होंने बताया कि जल्द ही गोरखपुर के रामगढ़ ताल में क्रूज का संचालन होगा और सी प्लेन भी उतरेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटकों के लिये अनेक सुविधाएं विकसित हुई है और इसकी वजह से घरेलू पर्यटकों की पहली पसंद उत्तर प्रदेश बन गया है। पिछले साल तीस करोड़ से ज्यादा पर्यटन उत्तर प्रदेष में घूमने आये थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पर्यटन स्थलों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। पर्यटन क्लब के सदस्यों को किट वितरित की और अग्रणी पर्यटन उद्यमियों का सम्मान करने के साथ ही प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर आधारित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला