छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो गया है। वहीं, कई नदी-नाले उफान पर होने के कारण अनेक मार्गों पर आवागमन बाधित है। मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के बोराई नदी में पुल से एक फीट ऊपर पानी बह रहा है। इस वजह से डभरा-हसौद मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है। प्रशासन द्वारा लोगों को पुल पार नहीं करने की समझाइश दी जा रही है।
वहीं, जांजगीर-चांपा जिले में रिंगनी-कुकदा के कंजीनाला में पुल से दो फीट ऊपर पानी बह रहा है। इसकी वजह से शिवरीनारायण-जांजगीर मुख्य मार्ग बाधित हुआ है। लगातार बारिश के कारण बिलारी नाला पुल पर भी पानी बह रहा है।
इस बीच, इसी जिले के बलौदा अंतर्गत ग्राम पहरिया में खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो अन्य महिलाएं झुलस गइंर्, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर, बेमेतरा जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शिवनाथ नदी के उफान पर होने के कारण आसपास के कुछ गांवों में पानी घुसने की खबर है। वहीं, नगर पंचायत नवागढ़ के बस स्टैंड में पानी भर गया। इसके अलावा जलगांव में पानी घुसने से सोसाइटी में रखी राशन सामग्री भीग गई। इसी तरह, साजा विधानसभा के बिरनपुर गांव में भी पानी भर गया, जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है।