मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रदेश में पिछले 3 दिनों से तेज बारिश का दौर निरंतर जारी

प्रदेश में पिछले 3 दिनों से तेज बारिश का दौर निरंतर जारी है। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से जबलपुर में कल बरगी डैम के 7 गेट खोलने पड़े, जबकि शाम को नर्मदापुरम में तवा डैम के 13 गेट खोल दिए गए। बैतूल में सतपुड़ा बांध के गेट खोलने पड़े हैं। यहां एक आटो पानी में बह गया। जिसमें 4 लोग सवार थे। वहीं बारिश की वजह से लापता समझे जा रहे 7 स्कूली बच्चे सुरक्षित मिल गए हैं। भारी बारिश के कारण बालाघाट जिले का सिवनी से संपर्क टूट गया है। छिंदवाड़ा और खंडवा में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। बरसाती नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के कारण आज कई जिलों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 18 सितंबर तक यह सिस्टम एक्टिव रहेगा। इसके बाद फिर नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा, जो 24 सितंबर तक सक्रीय रहेगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला