प्रदेश में पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत अब तक 66 लाख से ज्यादा घरौनियां तैयार हो चुकी हैं। प्रदेश के 90 हजार से अधिक गांवों के लिए घरौनियां तैयार कराई जा रही हैं, जिनमें से 47 हजार से अधिक गांवों की घरौनियों का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें भी प्रदेश के ललितपुर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसम्बर तक हर हाल में घरौनी बनाने के कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य दिया है। मुख्यमंत्री योगी द्वारा सीधी मॉनिटरिंग की वजह से प्रदेश में घरौनी बनाने के कार्य में तेजी देखने को मिली है। प्रतिमाह दो लाख घरौनी बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष बीते 45 दिनों में 4 लाख 31 हजार 794 से अधिक घरौनियां बनाई गई हैं, जो 144 प्रतिशत तेज गति से लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। स्वामित्व योजना में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों में ललितपुर सर्वश्रेष्ठ रहा है। इसके बाद कासगंज, मुरादाबाद, जालौन और संभल टॉप 05 जिलों में शामिल हैं। इन सभी जिलों में लक्ष्य के सापेक्ष 99 फीसदी से ज्यादा कार्य संपन्न हुआ है। 24 अप्रैल 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया था।
neww | September 20, 2023 9:18 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
प्रदेश में पीएम स्वामित्व योजना के अंतर्गत 66 लाख से ज्यादा घरौनियां हो चुकी हैं तैयार
