मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 18, 2023 7:15 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

प्रदेश में बारिश का दौर थमा

प्रदेश में लगातार बरसात के बाद फिलहाल आज ज्यादातर जिलों में बारिश थमी हुई है। हालांकि नर्मदा, शिप्रा, कालीसिंध, चंबल समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां अभी भी उफान पर हैं। इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, धार, बड़वानी जिले के कई गांव पानी से घिरे हुए हैं। खंडवा जिले में नर्मदा नदी में आई बाढ़ से इंदौर-खंडवा‎ हाईवे पर मोरटक्का पुल को‎ नुकसान पहुंचा है। नर्मदापुरम से हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिले में लगातार जारी तेज बारिश का दौर रुक गया है। बादल छटने के साथ ही आज तेज धूप निकल आई। जबलपुर में आज बरगी बांध के 2 और गेट बंद कर दिए गए। आगरमालवा जिले के कुंडालिया बांध का जल स्तर बढ़ने से बांध के पाँच गेट खोले गए हैं। इंदौर, उज्जैन, रतलाम और मंदसौर जिलों में आज स्कूल और आंगनवाड़ियों में अवकाश रहा। भारी बारिश के कारण आज रतलाम से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेन डायवर्ट की गई हैं वहीं 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 1 और स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है। इसके सक्रिय होने से 22 सितंबर से प्रदेश में फिर तेज बारिश के आसार हैं। विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान नीमच, मंदसौर और रतलाम जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, शिवपुरी, मुरैना, अनूपपुर, रीवा, सीधी और सिंगरौली जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला