प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव में करीब 2 महीने का वक्त बचा है, ऐसे में सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांगेस की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। बीजेपी ने कल देर शाम 39 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 4 सांसदों सीधी से रीती पाठक, सतना से गणेश सिंह, गाडरवारा से राव उदय प्रताप सिंह और जबलपुर से राकेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। इंदौर- एक विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। उधर कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम अभी तक तय नहीं कर पाई है। हालांकि उम्मीदवारों पर मंथन जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कांग्रेस की सूची भी सामने आ सकती है। इससे पहले आम आदमी पार्टी 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने पिछले महीने 7 प्रत्याशी घोषित किए थे।
neww | September 26, 2023 3:33 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में करीब 2 महीने ही रह गए हैं
