प्रदेश में शीघ्र ही मुख्यमंत्री जन आवास योजना लागू की जा रही है। वो गरीब जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास तथा आवास प्लस में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें इस योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। आला अधिकारियों के साथ बैठक में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि इस कार्य में कोई भी अनैतिक गतिविधि शुरू न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उर्वरक की कोई कमी नहीं है। जिलों में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करना कलेक्टर की जिम्मेदारी है। उन्होंने जिले में खाद की उपलब्धता का समय पर आकलन करने और जिले की मांग से राज्य शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए । श्री चौहान ने कहा कि किसानों को जरूरत के समय खाद उपलब्ध हो।
neww | September 8, 2023 9:45 PM | मुख्यमंत्री जन आवास योजना
प्रदेश में शीघ्र ही लागू होगी मुख्यमंत्री जन आवास योजना
