मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग घर में रहकर भी कर सकेंगे

प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग घर में रहकर भी कर सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज भोपाल में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि घर से वोटिग के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि इन गणतंत्र के नायकों को यह सुविधा 12 डी फार्म के जरिए दी जाएगी। श्री कुमार ने कहा कि आयोग आगामी चुनाव में निष्पक्ष, पारदर्शी चुनाव कराने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। वहीं जिसको भी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाना हो वो अभी जुड़वा सकते हैं। प्रदेश में कुल 5 करोड़ 52 लाख मतदाता हैं । इनमें 18 लाख 86 हजार मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। वहीं 6 हजार 180 मतदाता 100 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं। प्रदेश में 64 हजार 523  मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। इनमें 15 हजार आदर्श मतदान केन्द्र होंगे। जबकि 5 हजार मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला