उत्तराखण्ड सरकार ने ब्रिटेन की दो कंपनियों के साथ तीन हजार करोड़ रुपए का अनुबंध किया है। इसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ दो हजार करोड़ रुपए और फ़िरा बार्सिलोना के साथ एक हजार करोड़ का अनुबंध किया गया। ये कंपनियां प्रदेश में लिथियम बैटरी प्लांट्स और कन्वेंशन सेंटर और इवेंट्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में निवेश करेंगी। इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों ब्रिटेन दौरे पर हैं। इस दौरान वे निवेशकों के साथ बैठकें कर रहे हैं और उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश के लिये आमंत्रित कर रहे हैं।
neww | September 29, 2023 3:19 PM | उत्तराखण्ड सरकार अनुबंध आगर टेक्नोलॉजी
प्रदेश सरकार ने ब्रिटेन की दो कंपनियों के साथ तीन हजार करोड़ रुपए का अनुबंध किया
