प्रदेश सरकार समाज कल्याण विभाग द्वारा मौजूदा वित्त वर्ष से पूर्व दशम छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 9 और 10 के अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों को अब 3500 रुपये प्रति वर्ष देगी। अभी तक इस वर्ग के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष तीन हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती थी। खास बात यह है कि अब ऐसे परिवार जो स्वच्छता कार्य से जुड़े हैं, इनके कक्षा 9 और 10 में पढ़ रहे बच्चों को भी सरकार की तरफ से पहली बार छात्रवृत्ति मिलेगी। इस योजना का लाभ सभी आय वर्ग के परिवार ले सकेंगे। साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग में अब 31 मार्च तक कक्षा 11, 12 व अन्य ऊपरी कक्षाओं के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाकर हर जरूरतमंद विद्यार्थी को लाभ पहुंचाया जा रहा है। पात्र परिवारों की परिभाषा और व्यापक बनाते हुए सबका साथ-सबका विकास की नीति के अनुरूप नई नियमावली में प्रावधान किये गये हैं।