शिखर सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक भविष्य के विषय पर आधारित सत्र की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा कई द्विपक्षीय बैठकें भी होनी हैं। प्रधानमंत्री फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉ के साथ बैठक करेंगे। वे कनाडा, कोमोरोस, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, यूरोपीय आयोग, ब्राजील और नइजीरिया के नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। कल शिखर सम्मेलन से अलग श्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री किशिदा के साथ बैठक के दौरान आपसी संबंधों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत की जी-20 अध्यक्षता और जापान की जी-7 अध्यक्षता पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि भारत संपर्क सुविधा, वाणिज्य और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढाने को उत्सुक है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बारे में श्री मोदी ने कहा कि व्यापार संपर्क बढ़ाने और निवेश को प्रोत्साहन देने के तौर-तरीकों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन धरती को समृद्ध और टिकाऊ बनाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की। श्री मोदी ने कहा कि इस दौरान व्यापार, वाणिज्य, रक्षा और उभरती प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत और इटली वैश्चिक समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
neww | September 10, 2023 9:12 AM | जी-20 शिखर सम्मेलन
प्रधानमंत्री आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित कई विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे
