मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 13, 2023 4:57 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

प्रधानमंत्री कल भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के बीना स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड-बीपीसीएल की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास कर भारत के औद्योगिक विकास में 1 महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित करेंगे। करीब 49,000 करोड़ रुपये की यह परियोजना भारत के पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में 1 महत्वपूर्ण निवेश है।

यह परियोजना 5 साल की अवधि में पूरा होने की उम्मीद है। केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस सचिव पंकज जैन ने भोपाल में आकाशवाणी समाचार को बताया कि यह परियोजना रोजगार और कौशल विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

इस परियोजना के क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश और बुन्देलखण्ड क्षेत्र में औद्योगिक विकास में क्रांति आने की संभावना है। इससे बीपीसीएल के पेट्रोकेमिकल उत्पादों पर निर्भर डाउनस्ट्रीम उद्योगों से पर्याप्त निवेश आकर्षित होने की भी उम्मीद है। यह पहल ’आत्मनिर्भर भारत मिशन’ अनुरूप पेट्रोकेमिकल उत्पादों की कमी को पूरा करेगी, जिसके परिणामस्वरूप विदेशी मुद्रा की बचत भी  होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला