प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी आज से आम जनता के लिए शुरु हो गई है। बोलियां इस महीने की 31 तारीख तक जारी रहेंगी। इस नीलामी से एकत्रित धनराशि पवित्र गंगा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए नमामि गंगे परियोजना को दान कर दी जाएगी। नीलामी के इस 5वें संस्करण में 100 रुपये से लेकर 65 लाख रुपये तक के स्मृति चिन्ह ई-नीलामी के लिए उपलब्ध हैं। नई दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में ऐसे स्मृति चिन्हों की एक प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इसमें 150 से अधिक उल्लेखनीय स्मृति चिन्ह हैं, जो राष्ट्र की सांस्कृतिक जीवंतता की झलक प्रदान करते हैं।
neww | October 2, 2023 8:08 PM | Chhattisgarh
प्रधानमंत्री को मिले स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी आज से आम जनता के लिए शुरु
