प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर बाद तेलंगाना के महबूब नगर पहुंच रहे हैं। श्री मोदी कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं सड़क और रेल ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा और बिजली से संबंधित हैं।प्रधानमंत्री हासन-चार्लापल्ली एलपीजी पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दो हजार छह सौ 61 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया है। इससे एलपीजी गैस उपभोक्ताओं की संख्या 37 लाख और बढ़ जाएगी। श्री मोदी आंध्रप्रदेश के कृष्णापत्तनम और हैदराबाद के बीच बहु-उत्पाद पाइपलाइन के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। एक हजार नौ सौ 32 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना से डीजल, पेट्रोल, कैरोसीन और जेट ईंधन की ढुलाई और आपूर्ति आसान होगी।
प्रधानमंत्री मंगलवार को निजामाबाद जायेंगे। वे आठ हजार 21 करोड़ रुपये लागत वाली कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कुछ परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वे रामागुंडम में छह हजार करोड़ रुपये लागत वाला एनटीपीसी का आठ सौ मेगावाट बिजली क्षमता वाला अत्याधुनिक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें बनी 85 प्रतिशत बिजली का उपयोग तेलंगाना में होगा। इस परियोजना से उत्तर-दक्षिण ग्रिड की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और रोजगार के प्रत्यक्ष-परोक्ष अवसर सृजित होंगे।