प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू किए जाने से प्रदेश के कामगारों का उत्साह काफी बढ़ गया है। योजना के तहत एटा जनपद में दर्जी व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया है, जिसमें जनपद के अलग-अलग हिस्सों से आई युवतियों और महिलाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह ने योजना के संबंध में सभी बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। उधर, आगरा में पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू किए जाने के बाद जूता कारीगर बेहद ख़ुश हैं। जूता कारीगर जय प्रकाश ने प्रधानमंत्री का आभार जताया है। जूता कारीगर जोगेंद्र का कहना है कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का मिलने वाले लोन से वह खुद का बिजनेस कर सकते हैं।
neww | September 19, 2023 9:01 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
प्रधानमंत्री द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू किए जाने से प्रदेश के कामगारों का उत्साह काफी बढ़ा
