प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 1 दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आएंगे। वे भोपाल में भाजपा कार्यकर्ता महासम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। वहीं भाजपा नेताओं द्वारा कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री की भोपाल की प्रस्तावित यात्रा के लिए 3 केबिनेट मंत्री मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किए गए हैं। गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे। भोपाल हैलीपेड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह स्वागत करेंगे।
neww | September 24, 2023 3:46 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को 1 दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आएंगे
