नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम को राष्ट्रीय अध्यक्षों और प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिनों के दौरान विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठक करेंगे। श्री मोदी अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ आज अपने आवास पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि इन बैठकों से इन देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और विकास सहयोग आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा।
कल जी-20 बैठकों के अलावा श्री मोदी ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। रविवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ लंच के दौरान बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री का कोमोरोस, तुर्कीये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, यूरोपीय संघ, यूरोपीय आयोग, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ भी द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम है।
आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि आमंत्रित अतिथियों के लिए आज शाम भारत मंडपम में विशेष संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।