प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। श्री मोदी मध्य प्रदेश में 50 हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और दस नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं। राज्य में 'विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र, नर्मदापुरम' चार सौ साठ करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा और इससे क्षेत्र में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक कदम होगा।
प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में करीब छह हजार तीन सौ पचास करोड़ रुपये की रेल क्षेत्र की महत्वपूर्ण परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे। ये क्रिटिकल केयर ब्लॉक प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बनाए जाएंगे।