मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करने के लिए शनिवार को वाराणसी का दौरा करेंगे। ये विद्यालय निर्माण श्रमिकों, और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 11 अरब रुपये की लागत से बनाए गए हैं। प्रत्येक स्कूल का निर्माण 10 से 15 एकड़ क्षेत्र में किया गया है। प्रत्येक आवासीय विद्यालय में एक हजार विद्यार्थियों के लिए प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इसका निर्माण वाराणसी के गंजारी, राजातालाब क्षेत्र में 30 एकड़ से अधिक भूभाग पर करीब साढे चार सौ करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। प्रधानमंत्री काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। इस महोत्सव में गायन, वाद्ययंत्र, नुक्कड-नाटक और नृत्य से संबंधित 17 प्रमुख क्षेत्रों से 37 हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला