प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करने के लिए कल वाराणसी जाएगें। ये विद्यालय 11 सौ करोड रूपये से अधिक की लागत से बनाए गए हैं। इनसे कामगार, भवन निर्माण से जुड़े मजदूरों के बच्चों और कोविड महामारी के कारण अनाथ बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मिलेगी। प्रत्येक विद्यालय 10-15 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। यहां पढाई के लिए कक्ष, खेल का मैदान, मनोरंजन के लिए क्षेत्र, मिनी ऑडिटोरियम, हॉस्टल परिसर, कैंटीन और स्टाफ के लिए आवासीय फ्लैट बनाए गए हैं। प्रत्येक आवासीय विद्यालय में एक हजार बच्चे पढ़ सकेंगे।
प्रधानमंत्री वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे। यह स्टेडियम वाराणसी में राजतालाब के गंजरी क्षेत्र में बनाया जाएगा। 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में यह स्टेडियम बनाने पर लगभग साढ़े चार सौ करोड रूपये खर्च होंगे। स्टेडियम में 30 हजार दर्शक बैठ सकेंगे।
प्रधानमंत्री काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव – 2023 के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के 37 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे, जो गायन, इस्ट्रूमेंटल प्लेइंग, नुक्कड़-नाटक और नृत्य जैसे कौशल प्रदर्शित करेंगे।