प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज देश का गौरव आसमान पर है और पूरी दुनिया में भारत की वाहवाही हो रही है। श्री मोदी ने कहा कि हमारा चंद्रयान वहां पहुंचा जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि जी-20 की सफलता से देश के विरोधी देश भी हैरान और परेशान है। श्री मोदी जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर नई संसद में काम शुरू किया गया। नई इमारत में सबसे पहला काम माताओं-बहनों बेटियों को समर्पित किया और अनेक दशकों से लंबित 33 प्रतिशत आरक्षण विधेयक को संसद से पारित कराने का काम पूरा किया गया। महिला आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए श्री मोदी ने कहा कि उन्हें भी मौके मिले थे, लेकिन वे महिला आरक्षण को अटकाते रहे। उन्होंने कहा कि आज जनता के दबाव में विपक्षी दल महिला आरक्षण के मुद्दे पर सरकार के साथ आये हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का मतलब है जो वादा किया गया है उसके पूरा होने की गारंटी। उन्होंने कहा कि वे पूरे परिश्रम से देशवासियों की सेवा में जुटे हुए हैं। 'वन रैंक वन पेंशन', भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाये गये कदमों का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जब नियत साफ होती है गारंटी पूरी करना पहचान बन जाता है।
पिछले नौ साल में लागू की गयी विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सामान्य से सामान्य नागरिकों की परेशानी दूर करने का काम किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आद्योगिक विकास समेत हर क्षेत्र पर ध्यान दिया है। किसानों का कल्याण सरकार की प्राथमिकता रही है।
श्री मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस तरीके से पांच साल में सरकार चलायी गयी है वह जीरो नंबर पाने की हकदार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्राओं को जो जन समर्थन मिला, वो संकेत है राजस्थान का मौसम बदल चुका है।
प्रधानमंत्री ने पेपरलीक और कानून व्यवस्था जिक्र करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पेपरलीक माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के खिलवाड़ करने वाले किसी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।
इससे पहले, श्री मोदी ने जयपुर के पास धानक्या गांव में पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जीवनी पर आधारित संग्रहालय का अवलोकन भी किया।