प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तेलंगाना जाएंगे। प्रधानमंत्री वहां 13 हजार 500 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
श्री मोदी नागपुर से विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे की प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 163जी के वारंगल से खम्मम खंड तक 108 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड राजमार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 163जी के खम्मम से विजयवाड़ा खंड तक 90 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड राजमार्ग शामिल है। ये सड़क परियोजनाएं कुल छह हजार 400 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की जाएंगी। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 365 बीबी के सूर्यापेट से खम्मम खंड के बीच 59 किलोमीटर लंबी सड़क भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। करीब दो हजार 460 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह परियोजना हैदराबाद से विशाखापत्तनम गलियारे का हिस्सा है। यह खम्मम जिले और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों को बेहतर सम्पर्क सुविधा भी प्रदान करेगा। श्री मोदी जैकलेर-कृष्णा नई रेलवे लाइन का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृष्णा स्टेशन से उद्घाटन हैदराबाद (काचीगुडा) – रायपुर – हैदराबाद (काचीगुड़ा) ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री हैदराबाद विश्वविद्यालय की पांच नई इमारतों का भी उद्घाटन करेंगे। ये हैं- स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, स्कूल ऑफ मैथमेटिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, लेक्चर हॉल कॉम्प्लेक्स – III और सरोजिनी नायडू स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड कम्युनिकेशन।