प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को संबोधित किया और अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कोई सरकार 1 वर्ष में जितने काम करती है। हमारी सरकार ने उतने कार्य 1 दिन में किए है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इंदौर और उज्जैन में नई औद्योगिक स्टार्टअप इकाइयों से युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे। श्री मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश का डबल इंजन सरकार पर भरोसा है, क्योंकि डबल इंजन का अर्थ है-दोहरा विकास। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मध्यप्रदेश को देश के 10 शीर्ष राज्यों में स्थान दिलाया है और हमारा लक्ष्य है इसकी गणना देश के शीर्ष 3 राज्यों में की जाए।
महिला सशक्तिकरण को देश की जरूरत बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह कोई वोट बैंक की राजनीति नहीं है, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने और समाज में परिवर्तन का अभियान है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में नारी वंदन अधिनियम एक ठोस कदम है। हमारी सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण प्रदान किए हैं और ग्वालियर में इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का दिव्यांग संस्थान बनाया गया है।
श्री मोदी ने 140 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत करीब 2 लाख 20 हजार और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत बनाए गए करीब 1 हजार 355 से अधिक मकान भी लाभार्थियों को सौंपे। प्रधानमंत्री ने ग्वालियर और श्योपुर जिले के लिए 1 हजार 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली जल जीवन मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। श्री मोदी ने आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक भवन का लोकार्पण किया और परिसर में छात्रावास सहित अन्य भवनों की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने इंदौर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और उज्जैन में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप की भी आधारशिला रखी और ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र राष्ट्र को समर्पित किया
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करके राज्य में सत्ता में आई, लेकिन सरकार नहीं चला सकी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले पांच वर्षों में अपनी सरकार को बचाने में व्यस्त रहे और कांग्रेस के आधे विधायक मुख्यमंत्री की कुर्सी की रक्षा करते रहें। श्री मोदी ने कि कांग्रेस में आंतरिक कलह जारी रहा और जनहित के कार्यों पर राजस्थान सरकार ने ध्यान नहीं दिया। श्री मोदी ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने की स्थिति में जनहित के किसी कार्यक्रम को रोका नहीं जाएगा और ऐसी योजनाएं जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों में जहां भी भ्रष्टाचार दिखाई देगा उसकी जांच कराई जाएगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में श्री मोदी ने कहा कि इसका लाभ विश्वकर्मा परिवारों को होगा। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही सैनिकों के लिए 'वन रैंक, वन पेंशन' लागू की। इस स्कीम के लिए भूतपूर्व सैनिकों को 70 हजार करोड़ रुपया दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता के पक्षधर थे और सभी को उनकी जयंती के अवसर पर इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहिए।