प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगामी 13 अक्टूबर को नई दिल्ली में नौवें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन- पी-20 का उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय पी-20 शिखर सम्मेलन द्वारका में नवनिर्मित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर- यशोभूमि में आयोजित किया जाएगा।
जी-20 के अंतर्गत पी-20 सदस्य देशों के संसदीय अध्यक्षों का एक समूह है और इसका उद्देश्य वैश्विक शासन में संसदीय प्रणाली के आयाम सामने रखना है। इस वर्ष पी-20 का मुख्य विषय एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद है।
शिखर सम्मेलन के बारे में आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इस वैश्विक कार्यक्रम में 25 वक्ता, 10 उपाध्यक्ष और 50 संसद सदस्यों के साथ अन्य लोग भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पैन-अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष पहली बार भारत में जी-20 कार्यक्रम में भाग लेंगे। श्री बिरला ने बताया कि शिखर सम्मेलन में चार सत्र होंगे। उद्घाटन सत्र में लोकतंत्र की ताकत विषय रहेगा। अध्यक्ष श्री ओम बिडला ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और ऊर्जा से संबंधित विषयों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन से पूर्व 12 अक्तूबर को पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भारत की प्राचीन और सहभागी लोकतांत्रिक परंपराओं को उजागर करने के लिए शिखर सम्मेलन स्थल पर मदर ऑफ डेमोक्रेसी नामक एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।