मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के गोरेगांव में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के गोरेगांव में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिन्‍दे ने कहा है कि आज तडके मुम्‍बई के गोरेगांव में सात मंजिला इमारत में लगी आग में घायल हुए लोगों का उपचार चल रहा है। घायलों से मुलाकात के बाद श्री शिन्‍दे ने कहा कि सभी की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

घटना को दुर्भाग्‍यूपर्ण बताते हुए श्री शिन्‍दे ने कहा कि इस संबंध में जांच समिति गठित कर दी गई है और दोषियों पर कडी कार्रवाई की जायेगी। यह आग गोरेगांव पश्चिम में आजाद मैदान के निकट जय भवानी की सात मंजिला इमारत में आज तडके तीन बजकर पांच मिनट पर लगी।

इस हादसे में सात लोगों की जान गई है और 40 घायल हुए हैं। महाराष्‍ट्र सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपये की सहायता देने और घायलों के इलाज का खर्च उठाने की घोषणा की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला