प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ रूपये लागत के पेट्रो कैमिकल्स कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे। उनके आगमन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गत दिवस अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री चौहान ने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर नागरिकों के लिए सुविधाजनक बैठक व्यवस्था सहित पेयजल और अन्य जरूरी प्रबंध किए जाएं। बीना नगर सहित कार्यक्रम स्थल परिसर में स्वच्छता एवं आवश्यक सौंदर्यीकरण कार्य भी किए जाएं। मध्यप्रदेश के लिए 14 सितम्बर का दिन निवेश की दृष्टि से अहम होगा। क्योंकि, बीना में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है। इनमें सिर्फ बीना रिफायनरी के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी एक स्थान पर इतना बड़ा निवेश पहले नहीं आया है। इससे क्षेत्र का विकास बढ़ेगा और करीब 3 लाख व्यक्तियों के लिये प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
neww | September 12, 2023 3:57 PM | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS | प्रधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ रूपये लागत के पेट्रो कैमिकल्स कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे
