मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को प्रदेश में आयुष्मान भवः और सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को प्रदेश में आयुष्मान भवः और सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 74 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भव पखवाड़ा मनाया जाएगा और इस दौरान करीब 2 लाख लोगों को रक्तदान के लिए पंजीकृत करने का लक्ष्य भी रखा गया है। उधर, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा ने अल्मोड़ा जिले में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। वहीं, उधमसिंह नगर के गदरपुर में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता सेवा पखवाड़ा और रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने जिला कार्यालय और विकास भवन में स्वच्छता अभियान में भाग लिया और स्वच्छता की शपथ दिलाई। उधर, चंपावत में स्वच्छता पखवाड़े के तहत बालेश्वर मंदिर और गौरलचौड़ मंदिर परिसर व मैदान में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एक कुंटल से अधिक कूड़ा एकत्रित किया गया। वहीं, ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के तहत चमोली मुख्यालय में स्वच्छता रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम जनता को कूडा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला