प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल से इंडोनेशिया की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। दोनों शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया के जकार्ता में होगें। विदेश मंत्रालय में सचिव सौरभ कुमार ने आज शाम नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि 20वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन विशेष है क्योंकि पिछले साल भारत-आसियान संबंधों के व्यापक रणनीतिक साझेदारी के बाद यह पहला शिखर सम्मेलन है। इस दौरान प्रधानमंत्री आसियान-भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और रणनीति पर चर्चा करेंगे। श्री कुमार ने कहा कि आसियान के साथ भारत के संबंध एक्ट-ईस्ट नीति के साथ-साथ व्यापक हिंद-प्रशांत महासागर के भारत के दृष्टिकोण का केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि इस साल के शिखर सम्मेलन का विषय आसियान मामले : विकास का केंद्र है।
सचिव सौरभ कुमार ने कहा कि भारत पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का संस्थापक सदस्य है। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री और अन्य नेता पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन तंत्र को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा करेंगे और साथ ही क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हितों के मामलों पर विचारों को साझा करेंगे।
neww | September 5, 2023 8:40 PM | प्रधानमंत्री-इंडोनेशिया दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर कल इंडोनेशिया रवाना होंगे
