मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एकदिवसीय दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ के एकदिवसीय दौरे पर रायगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री रायगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में अनेक परियोजनाओं सहित रेलमार्ग का लोकार्पण करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार श्री मोदी वायुसेना के विशेष विमान से रायगढ़ की निजी हवाई पट्टी पर उतरेंगे। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से रायगढ़ जिले के कोंडातराई पहुंचेंगे, जहां ऊर्जा, रेल, कोयला और स्वास्थ्य मंत्रालय के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में संबंधित मंत्रालयों के मंत्रियों के भी उपस्थित रहने की संभावना है।

प्रधानमंत्री के कोंडातराई में प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए दो मंच बनाए गए हैं। पहले मंच पर सरकारी कार्यक्रम में श्री मोदी करीब एक घंटे तक मौजूद रहेंगे। इसके बाद वे उसी परिसर में दूसरे मंच से आमसभा को संबोधित करेंगे।  कोंडातराई में आमसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली लौट जाएंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला