प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के सागर में बीपीसीएल की बीना रिफाइनरी में डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स और रिफाइनरी विस्तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा है कि बीपीसीएल, नए भारत की आकांक्षाओं के अनुरूप बीना रिफाइनरी में आधुनिक पेट्रोकेमिकल काम्पलेक्स विकसित कर रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि 49 हजार करोड़ रुपये के निवेश से बुंदेलखंड के समूचे क्षेत्र में समृद्धि और खुशहाली आएगी। इस परियोजना के अंतर्गत बीना रिफाइनरी की क्षमता बढ़कर 110 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष हो जाएगी। इससे 2200 किलोटन पेट्रोकेमिकल से अधिक उत्पादन होगा। यह परियोजना पांच वर्ष में पूरी होगी।