प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, यशोभूमि में पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री ने पारंपरिक शिल्प से जुडे लोगों को सशक्त बनाने पर शुरू से ही जोर दिया है। इस योजना का उद्देश्य न केवल देशभर के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से समर्थन देना है, बल्कि स्थानीय उत्पादों, कला और शिल्प के माध्यम से सदियों पुरानी परंपरा, संस्कृति तथा विविध विरासत को जीवित और समृद्ध रखना भी है। पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक शिल्प-कलाओं को शामिल किया गया है।
neww | September 16, 2023 9:56 PM | 50.पीएम-विश्वकर्मा योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रामीण और शहरी भारत के कारीगरों और शिल्पकारों की सहायता के लिए कल 'पीएम विश्वकर्मा' योजना का शुभारंभ करेंगे
