प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 30 सितंबर को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे। इस दौरान वे भाजपा द्वारा प्रदेश में निकाली गई दो परिवर्तन यात्राओं के बिलासपुर में आयोजित समापन समारोह में शामिल होंगे। श्री मोदी कल दोपहर बिलासपुर के सीपत रोड स्थित साइंस कॉलेज मैदान में परिवर्तन महा संकल्प रैली के तहत आयोजित एक आमसभा को संबोधित करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा द्वारा बारह सितंबर को दंतेवाड़ा से निकाली गई पहली परिवर्तन यात्रा और 15 सितंबर को जशपुर से निकाली गई दूसरी परिवर्तन यात्रा बिलासपुर पहुंचकर संपन्न हो रही है। इस दौरान इन दोनों यात्राओं ने करीब तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सत्यासी विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया। यात्रा के दौरान चार विधानसभा क्षेत्रों में रोड-शो किए गए। इसके अलावा अनेक स्थानों पर आम सभाएं हुईं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह परिवर्तन यात्राओं के दौरान बाइक रैली निकाली।