प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में यशोभूमि में पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभांरभ किया। इस अवसर पर श्री मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा लॉगो, टैग लाइन, पोर्टल, कस्टमाइज्ड स्टेम्पशीट, टूल किट, ई-बुकलेट और एक वीडियो जारी किया। प्रधानमंत्री ने 18 लाभार्थियों को विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र भी दिए।
इससे पहले, श्री मोदी ने द्वारका में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र- यशोभूमि राष्ट्र को समर्पित किया। यशोभूमि, दुनिया के सबसे बडे सम्मेलन और प्रदर्शनी स्थलों में से एक है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना उन लाखों कारीगरों और शिल्पकारों के लिए आशा की किरण है जो हाथों और औजारों से काम करते हैं। प्रधानमंत्री ने यशोभूमि को देश के प्रत्येक श्रमिक और प्रत्येक विश्वकर्मा को समर्पित किया।
द्वारका स्थित यशोभूमि पहुंचने के लिए प्रधानमंत्री ने धौला कुआं से मेट्रो ली। मेट्रो में यात्रा करते हुए श्री मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से 25 तक एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया।