प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत का सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरना कोई संयोग नहीं है क्योंकि इसके सरल और टिकाऊ समाधानों ने कमजोर और वंचित लोगों को देश की विकास गाथा का नेतृत्व करने के लिए सशक्त बनाया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ई-बुक, 'पीपुल्स जी-20' में एक लेख में, श्री मोदी ने कहा कि भारत के लिए, जी-20 की अध्यक्षता केवल एक उच्च स्तरीय राजनयिक प्रयास नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जननी और विविधता के मॉडल के रूप में इसने दुनिया के लिए इस अनुभव के द्वार खोले। भारत नवंबर तक अध्यक्ष पद पर बना रहेगा और दिसंबर से ब्राजील इसकी अध्यक्षता करेगा। प्रधान मंत्री ने कहा कि यह एक जन-संचालित आंदोलन बन गया है और हमारे देश के 60 शहरों में दो सौ से अधिक बैठकें आयोजित की गई हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी अध्यक्ष देश ने कभी भी इतने विशाल और विविध स्तर पर कार्यक्रम आयोजित नहीं किये है। प्रधान मंत्री ने कहा कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता ने मतभेद दूर करने, बाधाएं खत्म करने और सहयोग बढाने का प्रयास किया है।
neww | September 19, 2023 8:02 AM | प्रधानमंत्री-जी-20
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा – भारत की अर्थव्यवस्था का तेजी से बढना कोई संयोग नहीं है, यह इसके सरल , सतत और वंचित लोगों के उत्थान से संभव हुआ
