मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित किए जाने से महिलाओं में नई ऊर्जा और विश्‍वास का संचार होगा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित किए जाने से महिलाओं में नई ऊर्जा और विश्‍वास का संचार होगा। श्री मोदी ने आज सुबह लोकसभा में कहा कि यह फैसला देश को नई बुलंदी तक ले जाएगा। महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करने के लिए उन्‍होंने सभी दलों का आभार व्‍यक्‍त किया। इस विधेयक को नारी शक्ति वंदन अधिनियम भी कहा जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पास किए जाने से भारत की संसदीय यात्रा में इस स्‍वर्णिम क्षण को सदैव याद किया जाएगा।

लोकसभा ने कल लोकसभा और राज्‍य विधानसभाओं मे कुल सीटों में से एक तिहाई को महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाने के विधेयक – 128 वें संविधान संशोधन को कल स्‍वीकृति दी थी। लोकसभा में मत विभाजन के बाद विधेयक को पारित किया गया था। मत विभाजन में 454 सांसदों ने विधेयक के पक्ष में जबकि दो सांसदों ने इसके विरोध में वोट दिया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला