मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को समर्थन देने वाले राज्‍यसभा के सभी सदस्‍यों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम को समर्थन देने वाले राज्‍यसभा के सभी सदस्‍यों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया के एक पोस्‍ट में श्री मोदी ने राष्‍ट्र की लोकतांत्रिक यात्रा में इसे एक परिभाषित करने वाला क्षण बताया और उन्‍होंने सभी नागरिकों को बधाई भी दी है। उन्‍होंने कहा कि संसद में इस विधेयक के पारित होने के साथ देश महिलाओं के सशक्‍त प्रतिनिधित्‍व और सशक्तिकरण के युग में प्रवेश कर गया है। प्रधानमंत्री ने इस विधेयक को सिर्फ एक विधेयक नहीं बल्कि इसे असंख्‍य महिलाओं का सम्‍मान कहा है, जिन्‍होंने राष्‍ट्र को निर्मित करने और इसे समृद्ध बनाने में अपना योगदान दिया है। श्री मोदी ने कहा कि यह उत्‍सव देश की सभी महिलाओं की शक्ति, साहस और अदम्‍य भावना का अनुस्‍मारक है। इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह विधेयक महिलाओं की आवाज और प्रभावशाली तरीके से सुने जाने की प्रतिबद्धता भी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला