प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नौ वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे। ये नयी वंदे भारत ट्रेन देशभर में संपर्क बढाने और रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के प्रधानमंत्री के विजन को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम है। इन ट्रेनों से ग्यारह राज्यों राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, उडिसा, झारखंड और गुजरात में संपर्क सुविधा बढेगी। जिन नयी ट्रेनों को कल हरी झंडी दिखाई जायेगी उनमें उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, तिरूनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हैदराबाद-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। ये वंदे भारत ट्रेन अपने रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होंगी और समय की बचत करेंगी। राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगौड-तिरूवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस अपने रूट पर अन्य ट्रेनों की तुलना में तीन घंटे का समय बचाएंगी। हैदराबाद-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस अन्य ट्रेनों की तुलना में ढाई घंटे और तिरूनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस दो घंटे से भी अधिक समय की बचत करेगी।
देशभर के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों तक पहुंच को बढाने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरूनेलवेली-मदुरई-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी तथा मदुरै जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोडेंगी। विजयवाडा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस भी रेनीगुंटा होते हुए तिरूपति मंदिर तक संपर्क सुविधा बढाएगी।
neww | September 23, 2023 2:22 PM | प्रधानमंत्री-वंदे भारत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नौ वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाएंगे
