मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 2, 2023 7:51 PM | Chhattisgarh

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के 1 दिवसीय प्रवास पर बस्तर आएंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के 1 दिवसीय प्रवास पर बस्तर आएंगे। इस दौरान वे जगदलपुर में 26 हजार करोड़ रूपए से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में नगरनार स्थित राष्ट्रीय खनिज विकास निगम- एन.एम.डी.सी. ग्रीन फील्ड इस्पात संयंत्र का लोकार्पण भी शामिल हैं। यहां उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात निर्मित होगा। यह संयंत्र करीब 24 हजार करोड़ रूपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस संयंत्र में और इससे जुड़े सहयोगी उद्योगों में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

प्रधानमंत्री अपने प्रवास के दौरान अंतागढ़ से ताड़ोकी नई रेललाइन और जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच डबल रेललाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं, श्री मोदी बोरीडांड से सूरजपुर रेललाइन के दोहरीकरण परियोजना तथा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ताड़ोकी से रायपुर डेमू ट्रेन सेवा का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री, इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-45 में कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा के बीच बनी नई सड़क का भी लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री अपने जगदलपुर प्रवास के दौरान लालबाग मैदान में आमसभा को भी संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आज सभास्थल पहुंचकर तैयारियों का अवलोकन किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला