मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार को आकांक्षी ब्‍लॉक के लिए संकल्‍प सप्‍ताह का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्‍ली में देश के आकांक्षी ब्‍लॉकों के लिए सप्‍ताह भर चलने वाले संकल्‍प सप्‍ताह कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे। भारत मंडपंम में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में देश भर के पंचायत तथा ब्‍लॉक स्‍तर के करीब तीन हजार प्रतिनिधि हिस्‍सा लेगें। इसके अलावा ब्‍लॉक और पंचायत स्‍तर के कार्यकर्ताओं, किसानों और अन्‍य वर्गो सहित लगभग दो लाख लोग कार्यक्रम में वर्चुअल माध्‍यम से शामिल होंगे।
    
संकल्‍प सप्‍ताह आकांक्षी ब्‍लॉक कार्यक्रम के प्रभावशाली क्रियान्‍वयन से जुडा है। प्रधानमंत्री ने ब्‍लॉक स्‍तर पर शासन में सुधार और नागरिकों के जीवन स्‍तर को बढाने के लिए इस राष्‍ट्रव्‍यापी कार्यक्रम की शुरूआत इस वर्ष 7 जनवरी को की थी। यह कार्यक्रम तीन सौ 29 जिलों के पॉच सौ आकांक्षी ब्‍लॉक में लागू किया जा रहा है। इसके प्रभावी क्रियान्‍वयन के लिए देश भर में गॉव तथा ब्‍लॉक के स्‍तर पर चिंतन शिविरों का आयोजन किया गया। चिंतन शिविरों के समापन के बाद संकल्‍प सप्‍ताह का आयोजन किया जा रहा है। तीन से 9 अक्‍टूबर तक प्रत्‍येक दिन एक विशेष विकास थीम को समर्पित किया गया है, जिस पर सभी आकांक्षी ब्‍लॉक काम करेंगे। पहले छह दिनों के थीम में सम्‍पूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य, सुपोषित परिवार, स्‍वच्‍छता, कृषि, शिक्षा और समृद्धि दिवस शामिल हैं। सप्‍ताह के अंतिम दिन 9 अक्‍टूबर को पूरे सप्‍ताह के कार्यो को संकल्‍प सप्‍ताह समावेश समारोह के रूप में मनाया जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला