प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज सुधारक आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की है। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा है कि समाज सुधार और वंचितों के उत्थान के लिए विनोबा भावे का अटूट समर्पण सबको प्रेरणा देता रहेगा। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें नमन किया है। सोशल मीडिया संदेश में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि भूमिहीन किसानों को भूमिदान करने का उनके द्वारा किया गया आंदोलन सदैव याद रहेगा। इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि आचार्य विनोबा जी के संघर्ष और आदर्शों को आत्मसात करते हुए राज्य में पहली बार कई लोगों को उनकी जमीन वापस की गई है।
neww | September 11, 2023 8:31 PM | Jharkhand | Ranchi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज सुधारक आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की
