प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का दौरा करेंगे। श्री मोदी छत्तीसगढ़ में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई बहु-विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट का लोकार्पण करेंगे। यह स्टील प्लांट एक ग्रीनफील्ड परियोजना है जो उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उत्पादन करेगी। श्री मोदी अंतागढ़ और ताड़ोकी के बीच नई रेल लाइन और जगदलपुर और दंतेवाड़ा के बीच रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री शाम को तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे, जहां वह बिजली, रेल और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लगभग 8000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा के अंतर्गत पूरे तेलंगाना में बनाए जाने वाले 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक की आधारशिला रखेंगे।