मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को संबोधित किया और अनेक विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कोई सरकार 1 वर्ष में जितने काम करती है। हमारी सरकार ने उतने कार्य 1 दिन में किए है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इंदौर और उज्जैन में नई औद्योगिक स्टार्टअप इकाइयों से युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे। श्री मोदी ने कहा कि मध्‍यप्रदेश का डबल इंजन सरकार पर भरोसा है, क्योंकि डबल इंजन का अर्थ है-दोहरा विकास। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मध्‍यप्रदेश को देश के 10 शीर्ष राज्यों में स्‍थान दिलाया है और हमारा लक्ष्य है इसकी गणना देश के शीर्ष 3 राज्यों में की जाए।
 
विश्‍व में भारत के बढ़ते प्रभाव के बारे में श्री मोदी ने कहा कि दुनिया भारत का गुणगान कर रही हैं1 उन्‍होंने कहा कि विश्‍व को भारत से बड़ी उम्मीदें हैं और पिछले 9 वर्षों में देश दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि मेरे अगले कार्यकाल में भारत, विश्‍व की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था होगा। भाजपा सरकार के वायदे पूरे करने के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने सबके लिए पक्‍का घर मुहैय्या कराने का वायदा किया था। इसके अंतर्गत अभी तक 4 करोड़ से अधिक मकान बनाए जा चुके हैं। श्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महिलाओं का नाम पंजीकृत किए जाने से वे लखपति बन गई हैं।

महिला सशक्तिकरण को देश की जरूरत बताते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह कोई वोट बैंक की राजनीति नहीं है, बल्कि महिलाओं को सशक्‍त बनाने और समाज में परिवर्तन का अभियान है। उन्‍होंने कहा कि इस दिशा में नारी वंदन अधिनियम एक ठोस कदम है। समाज के शोषित और पिछड़े वर्गों के कल्‍याण के लिए भाजपा सरकार के उपायों की जानकारी देते हुए श्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले किसी ने दिव्‍यांग का नाम नहीं सुना था। हमारी सरकार ने दिव्‍यांगजनों के लिए सहायक उपकरण प्रदान किए हैं और ग्‍वालियर में इसके लिए अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर का दिव्‍यांग संस्‍थान बनाया गया है।

लघु कृषकों और मोटे अनाज पैदा करने वाले किसानों के बारे में श्री मोदी ने कहा कि सरकार ने उनके लिए किसान सम्‍मान निधि की व्‍यवस्‍था की और विश्‍व को श्रीअन्‍न प्रदान किया है। श्री मोदी ने कहा कि विश्‍वकर्मा योजना से छोटे कारीगरों को नई ऊर्जा मिली है, क्‍योंकि उनके ऋणों की गारंटी केन्‍द्र सरकार प्रदान करती है।  श्री मोदी ने ग्वालियर में लगभग 19 हजार 260 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे भी राष्ट्र को समर्पित किया। इसका निर्माण करीब 11 हजार 895 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। प्रधानमंत्री ने 1 हजार 880 करोड़ रुपये की लागत वाली 5 अलग-अलग सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

श्री मोदी ने 140 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत करीब 2 लाख 20 हजार और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत बनाए गए करीब 1 हजार 355 से अधिक मकान भी लाभार्थियों को सौंपे। प्रधानमंत्री ने ग्वालियर और श्योपुर जिले के लिए 1 हजार 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली जल जीवन मिशन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। श्री मोदी ने आईआईटी इंदौर के शैक्षणिक भवन का लोकार्पण किया और परिसर में छात्रावास सहित अन्य भवनों की आधारशिला रखी।  प्रधानमंत्री ने इंदौर में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और उज्जैन में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप की भी आधारशिला रखी और ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्‍द्र राष्ट्र को समर्पित किया

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला