प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई खेलों में वुशु में महिलाओं के 60 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतने वाली रोशीबीना देवी नाओरेम को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया की एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने रोशीबीना की असाधारण प्रतिभा और उनकी सतत उत्कृष्टता की सराहना की है।
श्री मोदी ने एशियाई खेलों में दस मीटर एयर पिस्टल की पुरुष टीम के सदस्यों सरबजीत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल को भी स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी है। सोशल मीडिया की एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि इस टीम ने अपने समर्पण और कौशल से भारत को गौरवान्वित किया है। उन्होंने भविष्य में उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।